Nov 13, 2023, 08:32 PM IST

 फ्लाइट में ले जा सकते हैं केवल इतनी शराब

DNA WEB DESK

 घरेलू या अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से यात्रा करने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. 

चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं... 

आप विमान से घरेलू यात्रा के दौरान दो तरीके से शराब ले जा सकते हैं, जिनकी मात्रा अलग-अलग होती है. 

पहला तरीका ये है कि घर या होटल पर रखी सील पैक बोतल को आप चेक-इन बैग में लेकर जा सकते हैं. इंडियो ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि एक यात्री अपने साथ 5 लीटर तक शराब ले जा सकता है.

अल्कोहलिक बेवरेज रिटेल पैकेजिंग में होना चाहिए और इसकी पैकिंग इस तरह से होनी चाहिए कि ये डैमेज या लीक न हो.

 बेवरेज में अल्कोहल की मात्रा 70% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यदि अल्कोहल वाले बेवरेज में मात्रा के हिसाब से 24% या उससे कम अल्कोहल है तो 5 लीटर की उपरोक्त सीमा लागू नहीं होती है.

इसके साथ यात्रियों को दूसरे राज्य के नियमों का भी इसमें पालन करना जरूरी है. 

फ्लाइट्स में शराब पीने की भी परमिशन होती है. लेकिन ध्यान रहे आप शराब का इस्तेमाल केवल इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ही कर सकते है. डोमेस्टिक एयरलाइन्स में शराब पीने की परमिशन नहीं होती है.