Mar 31, 2025, 09:54 PM IST

पीएम मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी को मिलती है कितनी सैलरी

Kuldeep Panwar

प्रधानमंत्री को भी डेली रूटीन का हिसाब-किताब रखने को वैसे ही पर्सनल सेक्रेटरी की जरूरत होती है, जैसे किसी MNC के चेयरमैन रखते हैं.

फर्क बस इतना है कि प्रधानमंत्री का पीएस केवल IAS-IFS अफसरों ही बनते हैं, जो देश की प्रशासनिक व्यवस्था के गहन जानकार होते हैं.

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई PS के तौर पर 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अफसर निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय में ही डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात निधि तिवारी मूल रूप से प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी की ही रहने वाली हैं.

निधि ने UPSC Exam 2013 में 96वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की थी और IPS या IAS बनने के बजाय IFS बनने को तरजीह दी थी.

निधि का काम पीएम के डेली मीटिंग्स अन्य कार्यक्रमों को शेड्यूल करना और अन्य सरकारी विभागों के साथ  कोऑर्डिनेशन करना होगा.

PMO में नवंबर, 2022 में डिप्टी सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी इससे पहले विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर तैनात रह चुकी हैं.

निधि तिवारी को नई नियुक्ति मिलने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी को कितनी सैलरी मिलती है?

प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति को Pay Matrix में Level-4 माना जाता है और इसी हिसाब से सैलरी होती है.

भारतीय एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में लेवल-4 पर बेसिक मंथली सैलरी 1,44,200 रुपये होती है. यही सैलरी अब निधि तिवारी को भी दी जाएगी.

सैलरी के अलावा निधि तिवारी को हर महीने हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रैवल अलाउंस (TA), महंगाई भत्ता (DA) और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

निधि तिवारी UPSC क्रैक करके IFS बनने से पहले भी सिविल सर्विसेज पास कर चुकी हैं. वे वाराणसी की असिस्टेंट कमिश्नर भी रह चुकी हैं.