Apr 27, 2025, 02:01 PM IST

पहलगाम घूमने में कितना आता है खर्च

Sumit Tiwari

हरे-भरे मैदान, साफ पानी की नदियां और बर्फीले पहाड़ सच में कश्मीर किसी जन्नत से कम नहीं है. 

कश्मीर में पहलगाम नाम का एक इलाका है जहां पर लोग ज्यादातर घूमने जाते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते है कि कश्मीर (पहलगाम) घूमने में आपको कितना खर्चा आ सकता है. 

दरअसल कश्मीर की 4 दिवसीय यात्रा में आपको लगभग 12 से 13 हजार रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आ सकता है.

कश्मीर में रुकने के लिए आप होटेल, गेस्ट हाउस से लेकर लग्जरी रिसॉर्ट तक बुक कर सकते हैं.

परिवहन, भोजन, गतिविधियां-भ्रमण और खरीदी ये सभी आप पर निर्भर करता है. 

यहां घूमने के लिए जो लगात बताई गई है वह कम से कम खर्च के आधार पर है.