Nov 17, 2023, 11:48 AM IST

 क्या इंसानी दिमाग से जल सकती है बत्ती

DNA WEB DESK

आज तक वैज्ञानिकों ने हमारे जटिल दिमाग को समझने के लिए कई शोध किए हैं. जिससे नई-नई तरीके की बातें हमारे दिमाग के बारे में पता चलती रहती हैं. 

दिमाग को लेकर कई  तरह के तथ्य सामने आते रहते हैं, आज हमको कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताएंगे. जिसे जानकार आप लोग हैरान रह जाएंगे.

बहुत सारे ऐसे तथ्य भी होंगे, जिसे आप पहले से जानते होंगे लेकिन कुछ ऐसे भी तथ्य हैं. जिन्हें जानकार आप दंग रह जाएंगे.

दिमाग में एक दिन में करीब 70,000 विचार आते हैं. उनमें से 70 फीसदी नकारात्मक होते हैं.

मस्तिष्क शरीर का सबसे ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाला अंग है.

वयस्क मस्तिष्क का वजन करीब 3 पाउंड होता है. यह पूरे शरीर के वजन का 2 फीसदी होता है.

मानव अपने मस्तिष्क की कुल क्षमता का केवल 20 फीसदी इस्तेमाल करता है.

मस्तिष्क कुल ऊर्जा और ऑक्सीजन की 20 फीसदी खपत करता है.

इंसानी दिमाग 10 से 23 वाट के बराबर ऊर्जा पैदा करता है. इतनी ऊर्जा से एक छोटा बल्ब जलाया जा सकता है. दिमाग में इतनी ऊर्जा हमेशा पैदा नहीं होती है. यह खासकर तब पैदा होती है जब व्यक्ति जाग रहा होता है.