Mar 23, 2024, 11:44 PM IST

UPSC में 5 बार फेल होकर भी IAS बनकर ही मानी ये खूबसूरत लड़की

Kuldeep Panwar

IAS बनने के लिए हर साल लाखों युवा UPSC Exam में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता महज चंद युवाओं को ही मिलती है. 

अधिकतर युवा 1-2 प्रयास के बाद ही हिम्मत हार जाते हैं, लेकिन यदि कोई 5 बार फेल होकर भी हौसला नहीं तोड़े और सफलता पाकर दिखाए तो वो दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाता है.

ऐसी ही प्रेरणा का नाम है IAS प्रियंका गोयल, जिसने 5 बार UPSC एग्जाम में फेल होने के बाद भी अफसर बनने का अपना सपना पूरा किया है.

फिल्मी हीरोइनों जैसी खूबसूरत प्रियंका गोयल ने UPSC CSE 2022 में 369वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर अपने सपनों को साकार किया था.

दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गोयल ने पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल से 12वीं कक्षा 93% मार्क्स के साथ पास की थी.

ग्रेजुएशन में प्रियंका ने कॉमर्स विषय लिया था दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाराज कॉलेज से उन्होंने BCom की डिग्री ली है.

BCom करने के बाद प्रियंका की प्लानिंग IAS बनने की नहीं थी बल्कि वे लेक्चरर बनकर बच्चों को पढ़ाना चाहती थीं.

कॉलेज के दूसरे साल में प्रियंका ने सोसाइटी को बदलने वाला काम करने की सोची. बहुत विचार करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस में कोशिश करने का फैसला किया.

प्रियंका ने 2016 में UPSC CSE की तैयारी शुरू की, लेकिन पहले प्रयास में वे प्रिलिमिनरी एग्जाम को भी पास नहीं कर सकीं.

दूसरे प्रयास में भी प्रियंका UPSC में महज 0.3 अंक से प्रिलिमिनरी एग्जाम पास करने से चूक गईं. 2019 में उन्होंने प्रि-एग्जाम पास किया, लेकिन 2020 में वे फिर प्रि-एग्जाम में ही चूक गईं.

2021 में कोरोना महामारी में मां के फेफड़े 80% खराब होने से प्रियंका की तैयारी बिगड़ गई और वे फिर से प्रि-एग्जाम पास नहीं कर सकीं.

प्रियंका का कहना है कि 5 बार फेल होने पर उन्होंने तैयारी छोड़ने की सोच ली थी. परिवार भी शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन फिर उन्होंने आखिरी प्रयास भी करने का निर्णय लिया.

आखिरी प्रयास में प्रियंका ने जमकर मेहनत की और नतीजतन वे पूरे देश में 369वीं रैंक के साथ UPSC 2022 में बाजी मारने में सफल हो गईं.

प्रियंका ने कुल 965 अंक हासिल किए, जिनमें 193 अंक उन्हें इंटरव्यू में मिले थे और 292 अंक वैकल्पिक विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आए.

प्रियंका को DANIS (Delhi, Andman, Nicobar islands, Lakshwadeep, Dadra Nagar Haveli, Daman Diu) कैडर मिला है.

प्रियंका सोशल मीडिया की भी स्टार हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 193K से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनके हर पोस्ट पर जमकर लाइक्स व कमेंट किए जाते हैं.