Aug 3, 2024, 10:36 AM IST

ईरान और इजरायल में युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा

Aditya Prakash

हमास के चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. 

ऐसे में दोनों ही देशों की ताकत की समीक्षा करना बेहद जरूरी हो गया है.

इजरायल के पास 170,000 का सैन्य बल है. वहीं, ईरान के पास 610,000 से ज्यादा सैनिक हैं.

इजरायल के पास 465,000 सैनिकों की रिजर्व फोर्स है. ईरान के पास 350,000 रिजर्व सैनिक हैं.

ईरान के पास 2 20,000 की पैरामिलेट्री, इजरायल के पास केवल 35,000 हजार हैं.

इजरायल के पास 1370 टैंक हैं,  ईरान के पास इनकी संख्या 1996 है.

इजरायल के पास 43,407 सैन्य व्हिकल हैं. ईरान के पास 65,765 सैन्य व्हिकल है.

इजरायल के पास 650 सेल्फ प्रोपेल्ड ऑर्टिलरी है, ईरान का पास ये 580 हैं. 

इजरायल के पास 612 एयरक्राफ्ट हैं. ईरान के पास इनकी संख्या 551 हैं.