Apr 7, 2025, 05:19 PM IST

इस भुतहा महल में बिना सिर वाला एक शख्स ड्रम बजाते घूमता है

Smita Mugdha

दुनिया भर में कई शानदार महलों के बारे में माना जाता है कि वो भुतहा हैं और उनके बारे में कई कहानियां भी प्रचलित हैं.

भूत-प्रेत और आत्माओं के होने की मान्यता सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि दुनिया भ.

स्कॉटवलैंड में भी एक ऐसा महल है जिसे लोग भुतहा मानते हैं और उसमें जाने से काफी डरते हैं. आइए जानते हैं इस महल के बारे में. 

एडिनबर्ग कैसल को भुतहा माना जाता है और इसके बारे में कई कहानियां और धारणाएं प्रचलित हैं. 

ऐसी मान्यता है कि इस कैसल की दीवारों और गलियारों में आज भी कई कैदियों की भटकती आत्मा दिख जाती है. 

एडिनबर्ग कैसल के बारे में कहा जाता है कि एक बिना सिर वाला ड्रमर है जो महल पर हमले की भविष्यवाणी करता है. 

एडिनबर्ग कैसल एक राजमहल भी था और यहां राजपरिवार रहता था और जेल में कई कैदियों को प्रताड़ित किया गया और मौत की सजा भी दी गई थी. 

नोट: यहां प्रचलित विश्वास के बारे में बताया गया है. हमारा उद्देश्य किसी तरह के अंधविश्वास या अतार्किक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना नहीं है.