इस 'इस्लामिक देश' में मुस्लिमों के होते हैं संस्कृत वाले नाम
Aditya Prakash
हम इंडोनेशिया की बात करने जा रहे हैं. यहां पर इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है. इंडोनेशिया की कुल आबादी में करीब 87% मुस्लिम और 11% ईसाई रहते हैं.
इंडोनेशिया में हिंदू धर्म का इतिहास काफी पुराना है. इस्लाम के आने से पहले यहां के ज्यादातर लोग हिंदू धर्म को मानने वाले थे.
आज भी इंडोनेशिया में मौजूद बाली द्वीप के अधिकतर लोग हिंदू धर्म मानते हैं.
इंडोनेशिया के सुमात्रा, जावा, लोम्बोक, कालीमंतन, और सुलावेसी में भी हिंदू मत के लोगों की संख्या काफी है.
इंडोनेशिया के भीतर हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म के लोगों के बीच काफी समानताएं हैं.
यही वजह है कि वहां के मुस्लिम लोगों के नाम में भी इसका छाप दिखता है. वहां कई मुसलमानों के नाम संस्कृत वाले होते हैं.
इंडोनेशिया के मुस्लिमों हस्तियों के भी संस्कृत वाले नाम रहे हैं. जैसे कि सुकर्णो, मेगावती सुकर्णोपुत्री, जयदीनिंग्रत, एडिनिंग्रैट, नोटोनगोरो, सूर्यसुमांत्री, धर्मोकुसुमो, वोंगसोअतमोदजो, नटालेगावा, कुसुमात्मद्जा इत्यादि.