Nov 1, 2024, 07:31 PM IST
भारत के इस गांव में है एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने का रिवाज
Meena Prajapati
हिमाचल प्रदेश के धामी में शुक्रवार को जमकर पत्थरबाजी हुई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो जारी किया.
दरअसल, ये पत्थरबाजी किसी दंगा, फसाद के कारण नहीं बल्कि अनोखे मेले से जुड़ा पारंपरिक आयोजन है.
दीपावली के दूसरे दिन यहां 'पत्थर मेला' लगाया जाता है. मेले की शुरुआत राजपरिवार के नरसिंह पूजन के साथ होती है.
शिमला के धामी गांव में भक्त देवी काली को प्रसन्न करने के लिए एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं.
यह एक अनोखी रस्म है, जिसमें स्थानीय निवासियों के दो समूह देवी काली को प्रसन्न करने के लिए एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं.
भक्तों का मानना है कि चोटों से निकला खून प्रतीकात्मक रूप से देवी मां को चढ़ाया जाता है.
इस प्रथा को मानव बलि के विकल्प के रूप में इस क्षेत्र में सदियों पुरानी परंपरा माना जाता है.
माना जाता है कि धामी रियायत की रानी ने सती होने से पहले नर बलि को बंद करने का आदेश दिया था.
नर बलि के बाद, पशु बलि शुरू हुई उसे बंद करके अब पत्थरों का मेला लगाया जाता है.
Next:
इस देश में 6 महीने दिन तो 6 महीने होती है रात
Click To More..