Nov 17, 2023, 11:20 AM IST

मुगल और अंग्रेजों के लिए अजेय था भारत का ये किला

DNA WEB DESK

महाराष्ट्र में एक किला ऐसा है, जिसे न तो मुगल कब्जा सके, न अंग्रेज.

किले का नाम मुरुद-जंजीरा है.

यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद गांव में है.

किला 40 फीट ऊंची दीवारों से घिरा है, यह अरब सागर के एक द्वीप पर बना है.

इसका निर्माण 15वीं सदी में हुआ था, जिसे मछुआरों ने समुद्री लुटेरों के डर से बनाया था.

इस किले पर अहमदनगर के सेनापति पीरम खान ने कब्जा किया था.

पीरम खान के बाद बुरहान खान ने इसे तुड़वाकर पत्थर का किला बनवाया.

22 एकड़ में फैले इस किले में 22 चौकियां हैं.

इस किले की हिफाजत में 26 तोप हैं.