Oct 26, 2023, 08:47 PM IST

किसी एक्ट्रेस कम नहीं हैं ये IRS, जानें सक्सेस स्टोरी

DNA WEB DESK

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास करना बहुत सारे लोग चाहते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसमें सफल हो पाते हैं. 

इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए अभ्यर्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्मार्ट स्ट्रैटेजी की भी जरूरत होती है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी अन्य के लिए मिशाल बन जाते हैं.

हम बात कर रहे हैं IRS देवयानी सिंह की, जिन्होंने कई बार असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. मेहनत के बल पर अपने सपने को पूरा कर लिया. 

चंडीगढ़ की रहने वाली देवयानी की शुरुआती पढ़ाई चंड़ीगढ़ के एक स्कूल से हुई. 12वीं करने बाद उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले लिया.

 ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. साल 2015 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी  लेकिन असफल रहीं. 

इसके बाद उन्हें लगातार 2016 और 2017 में भी असफलता ही हाथ लगी. देवयानी सिंह ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर पाने में कामयाब रहीं.

वह अपने पहले दो प्रयास में तो यूपीएससी प्रीलिम्स भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थीं. जबकि तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंची थीं लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ था.

चौथे अटेम्पट में उन्होंने ऑल इंडिया 222वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया और आईआरएस अधिकारी बन गईं.