Oct 24, 2023, 08:40 PM IST

चुनाव लड़ने के लिए इस महिला अफसर ने SDM पद से दिया इस्तीफा 

DNA WEB DESK

अफसर बनने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं. कई बार संघर्ष करने के बाद भी कुछ लोगों को सफलता नहीं मिलती है. 

इतनी कठिन परीक्षा देकर सफल होने के बाद कौन ही ऐसी नौकरी को छोड़ना चाहेगा लेकिन हम आपको एक ऐसी महिला अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए SDM पद से इस्तीफा दे दिया. 

हम यहां महिला अफसर निशा बांगरे की बात कर रहे हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए ने SDM पद से इस्तीफा दे दिया. 

निशा बांगरे का जन्म बालाघाट में हुआ था, 2010 से 2014 के बीच निशा ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई पूरी की.

जिसके बाद उन्होंने अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी की, कुछ महीने बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का फैसला लेते हुए 2016 में मध्य प्रदेश पीएससी की परीक्षा दी.

पीएससी परीक्षा में पास होने पर उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ, वह राज्य शासन 2018 बैच की अधिकारी हैं. 

छतरपुर जिले की एसडीएम निशा बांगरे नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अपने प्रशासनिक पद से इस्तीफा देना था लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.

निशा बांगरे ने अपने इस्तीफे की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.  जिसके बाद शिवराज सरकार व प्रशासन विभाग ने लंबे समय बाद निशा बांगरे का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया.

उन्होंने त्यागपत्र स्वीकार न होने की स्थिति में भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन करने की भी बात कही थी.