Jul 15, 2023, 04:19 PM IST

SDM Jyoti Maurya पीसीएस अफसर बनने से पहले क्या करती थीं

Kuldeep Panwar

Jyoti Maurya उत्तर प्रदेश की A ग्रेड अफसर हैं, जिनका पति से विवाद चल रहा है.

पति आलोक मौर्य का आरोप है कि वह सफाई कर्मचारी है, इस कारण ज्योति उसे छोड़ रही हैं.

आलोक ने ज्योति पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर का भी आरोप लगाया है.

PCS अफसर ज्योति फिलहाल बरेली चीनी मिल में जनरल मैनेजर के तौर पर तैनात हैं.

PCS अफसर बनने से पहले भी ज्योति नौकरी करती थीं, जिनकी जानकारी शायद आपको नहीं होगी.

ज्योति पहले भी 3 नौकरी कर चुकी हैं, जिसके बाद वे UPPSC एग्जाम क्लियर PCS अफसर बनी थी.

ज्योति मौर्या ने 2015 में प्रदेश में 16वीं रैंक के साथ UPPSC एग्जाम क्लियर किया था.

2010 में आलोक से शादी के समय ज्योति पढ़ाई कर रही थी. बाद में वह टीचिंग करने लगी थीं.

टीचर के पद पर रहते हुए ज्योति ने तैयारी की और वह समीक्षा अफसर पद पर सलेक्ट हो गई थीं.

समीक्षा अफसर बनने के बावजूद ज्योति तैयारी करती रहीं और लोअर PCS बनने में सफल हो गई.

ज्योति के भाई के मुताबिक, लोअर PCS बनने के बाद ही ज्योति ने UPPSC क्लियर किया और PCS अफसर बन गईं.