Oct 13, 2023, 12:02 PM IST

हमास को बर्बाद करने के लिए जंग के मैदान में उतरी इजरायली मॉडल

DNA WEB DESK

फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर पिछले दिनों हमला बोला और अब दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई. 

ऐसे में हर इजरायली नागरिक अपने देश के साथ खड़ा है और कुछ लोग जंग के मैदान में उतर गए हैं. 

इजरायल में रहने वालों से लेकर विदेश में काम करने वाले भी सेना जॉइन करने के लिए वापस लौट रहे हैं. इनमें नेता, अभिनेता से लेकर फैशन मॉडल तक शामिल हैं. 

इजरायली मॉडल नतालिया फादेव ने भी हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए सेना जॉइन कर ली है. 

सोशल मीडिया पर चर्चित फैशन मॉडल नतालिया फादेव इजराइल रक्षाबल की अपील पर सेना में शामिल हुईं हैं. वह अक्सर सेना की वर्दी में तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. 

नतालिया का कहना है कि  मानवता के लिए योगदान करना उनके लिए गर्व की बात है. हमें हमास को हमेशा के लिए खत्म कर देना होगा. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वह अब ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाएंगी क्योंकि वह अपनी रिजर्व ड्यूटी पर हैं. अभी यह पता नहीं है कि इसमें कितना समय लगेगा. 

नतालिया इजरायली सरकार की भर्ती नीति के तहत सैन्य ड्यूटी पर हैं, जिसके तहत देश के सभी पुरुषों और महिलाओं को क्रमशः 32 और 24 महीने तक सेना में सेवा करना जरूरी है.