Jan 1, 2025, 10:22 AM IST
इजरायल था हिंदू राष्ट्र?
Smita Mugdha
यहूदियों के देश इजरायल के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं.
सोशल मीडिया पर किए जाने वाले दावों में से एक है कि इजरायल एक वक्त में हिंदू राष्ट्र था.
न
इजरायल को हिंदू राष्ट्र बताने के पीछे एक तर्क दिया जाता है कि यहूदियों और हिंदुओं के धर्म में काफी समानता है.
जैसे कि यहूदियों में भी अग्नि को पवित्र माना जाता है और यरूशलम में उनके पवित्र तीर्थ में दीप या मोमबत्ती जलाने की परंपरा भी है.
हालांकि, यह एक अधूरा विश्लेषण है क्योंकि हिंदू धर्म और यहूदी धर्म के बीच काफी असमानता भी है.
यहूदियों में कई प्रथाएं ऐसी हैं जो इस्लाम के ज्यादा निकट हैं जैसे कि बीफ खाना और खतना जैसी प्रथाएं.
इजरायल में साल 2020 में हिंदुओं की संख्या करीब 11,500 थी. यहां अरब मुसलमानों की संख्या इससे ज्यादा है.
इजरायल के हिंदू राष्ट्र होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है और यहूदियों का यह देश साल 1948 में अस्तित्व में आया था.
Next:
महिलाओं ने पहली बार कब पहनी थी ब्रा?
Click To More..