Dec 18, 2023, 08:31 PM IST

इटली में रहते हैं कितने मुसलमान, जिनके खिलाफ बोलीं PM मेलोनी

DNA WEB DESK

इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि इस्लामिक संस्कृति और यूरोप का कल्चर आपस में मेल नहीं खाता है.

 PM मेलोनी ने कहा कि ऐसे में इस्लाम की यूरोप में इसके लिए कोई जगह नहीं है. 

 मेलोनी ने कहा कि इटली में इस्लाम के सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब की ओर से फंडिंग की जा रही है, जहां शरिया कानू लागू है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यूरोप में जो इस्लामीकरण की प्रक्रिया चलाने की कोशिश की जा रही है, वह हमारी सभ्यता के मूल्यों से बहुत दूर है. ऐसे में मुसलमान यूरोप से दूर रहें.

इटली पीएम ने इस्लामी सभ्यता के यूरोप से दूर रहने को ही बेहतर बताते हुए कहा कि हमारी सभ्यता के मूल्यों और इस्लामी मूल्यों के बीच सामंजस्य ही नहीं है, ये दोनों परस्पर विरोधी हैं. 

इटली पीएम के इस बयान के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इटली में कितने मुसलमान रहते हैं?

इसमें शामिल 2021 की CESNUR स्टडी के अनुसार इटली की आबादी का 3.7 प्रतिशत हिस्सा मुसलमान है.

 इसमें करीब 1.67 मिलियन विदेशी मुस्लिम और 493,000 इतालवी मुस्लिम शामिल हैं.

इटली में इस्लाम का इतिहास 13 शताब्दियों से भी पुराना है. साल 827 में असद इब्न अल-फ़ुरात के नेतृत्व में अरब सेनाओं ने सिसिली तट पर लैंडिंग की थी.