Sep 6, 2023, 03:14 PM IST

सांप ही नहीं 6 फीट की ये छिपकली भी खा जाता है किंग कोबरा

Kavita Mishra

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है. ये सांप इतना जहरीला होता है कि इसके जहर की एक बूंद से हाथी भी दम तोड़ सकता है.

किंग कोबरा दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है, जो सांपों के साथ-साथ दुनिया भर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी छिपकलियों में से एक का भी शिकार करता है.

रैट स्नेक के अलावा किंग कोबरा को भारत के जंगलों में पाई जाने वाली मॉनिटर लिजर्ड भी काफी बार शिकार करते देखा गया है.

मॉनिटर लिजर्ड को मार पाना कोई आसान बात नहीं है, क्योंकि खुद मॉनिटर लिजर्ड भी सांपों का शिकार करती है.

कहा जाता है कि इस बड़ी छिपकली पर सांप के जहर का उतना असर नहीं होता, लेकिन किंग कोबरा के आगे ये भी ढेर हो जाती है.

एक 15 फीट का किंग कोबरा बड़े आराम से किसी 5 से 6 फीट की मॉनिटर लिजर्ड का शिकार कर लेता है.

ये छिपकली सांपों के जहर के प्रति इम्यून होती है, लेकिन किंग कोबरा इतना ज्यादा मात्रा में जहर छोड़ता है कि बच पाना मुश्किल हो जाता है.