Mar 30, 2024, 03:57 AM IST

इस देश में छप रही है सबसे ज्यादा करेंसी, दुनियाभर से आते हैं ऑर्डर

Puneet Jain

ब्रिटेन की डी ला रू को पछाड़ अपनी बड़ी-बड़ी मशीनों और प्रिंटिंग सेटअप के कारण चीन दुनिया का सबसे अधिक नोट छापने वाला देश बन चुका है. 

चीन की सरकारी कंपनी चाइना बैंक नोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन यानि सीबीपीएम दुनिया में करेंसी छापने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. 

जानकारी के मुताबिक, चीन की इस प्रिटिंग कंपनी की शुरुआत साल 1984 में मुद्रा छापने के उद्देश्य से हुई थी लेकिन जल्द ही इसने नोट छापना का काम भी शुरू कर दिया था.  

कंपनी में 18000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है और कंपनी के पास नोट छापने और उससे जुड़े सभी सामान के 10 कारखाने हैं. 

इसके बाद कंपनी ने अपना काम फैलाया और कई देशों से उनकी करेंसी छापने के लिए ऑर्डर लेने चालू कर दिए.

इन देशों में नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका आदि शामिल है. वहीं थाईलैंड और मलेशिया जैसे देश चीन में अपनी मुद्रा छपवाते हैं.   

जो भी देश चीन में नोट छपवाते हैं, उनका कहना है कि चीन में नोट काफी सस्ते छपते हैं, जिस कारण उनकी काफी बचत होती है. 

कई देशों के नोट छापना बेहद जोखिम भरा काम है इसलिए कंपनी ने अपने सारे प्रिटिंग कारखानों में कड़ी सुरक्षा तैनात कर रखी है. बिना किसी इजाजत के एक नोट भी यहां से बाहर नहीं जा सकता है. 

हालांकि इससे पहले ब्रिटेन की डी ला रू दुनिया की सबसे बड़ी नोट छापने वाली कंपनी थी जो आज भी करीब 70 देशों के नोट प्रिट करती है.