Jul 9, 2023, 12:14 AM IST

कौनसा है दुनिया का सबसे लंबा पैदल रास्ता, जानिए जवाब 

Kavita Mishra

 आपको यह पढ़कर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है.

दुनिया का सबसे पैदल चलने वाला मार्ग 22,387 किमी लंबा है.

आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं. 

दुनिया का सबसे पैदल चलने वाला मार्ग 22,387 किमी लंबा है.

अगर कोई इंसान 8 घंटे प्रतिदिन पैदल चले तो इस रोड को 587 दिनों में नाप सकता है.

इस रास्ते में चलने पर यात्री को 17 देशों से हो कर गुजरना पड़ेगा.

रास्ते में वीरान और जिंबाब्वे मोजांबिक जैसे देशों के नेशनल पार्क भी पार करने होंगे.

स रास्ते में आपको किसी भी नदी या जलस्रोत को पार नहीं करना होगा.