Apr 27, 2025, 12:17 PM IST

बिना खून पिए कितने दिनों तक रह सकता है मच्छर

Sumit Tiwari

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मंछरों का आंतक ज्यादा बढ़ जाता है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि मच्छर बिना खून पिए कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है. 

दरअसल नर मच्छर और मादा मच्छर की जिंदगी में बहुत फर्क होता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि नर मच्छर आपको काटते नहीं हैं, वे खून नहीं पीते.

नर मच्छर केवल फूलों का रस या अन्य मीठे पदार्थों से अपना पेट भरते हैं.

उनकी जिंदगी बहुत छोटी रहती हैं वे केवल 4 से 7 दिन ही जिंदा रह सकते हैं. 

वहीं मादा मच्छर जमकर खून पीती है. ये इसलिए क्योंकि उन्हें अंडे देने के लिए प्रोटीन की जरूरत पड़ती है.

अगर उन्हे खून न मिले तो उनका जीवनकाल छोटा होता जाता है. वह 2 से 4 हफ्तों में मर जाती है

लेकिन अगर उन्हें सही महौल मिले और समय पर खून मिले तो वह 1 से दो महीने तक जी सकती हैं.