Dec 22, 2024, 09:54 AM IST

शादी से पहले इस रस्म में दर्द से कराह उठता है दूल्हा

Aditya Prakash

शादी विवाह में कई प्रकार की विधियां होती हैं.

शादी विवाह में कई प्रकार की विधियां होती हैं.

इस दौरान घर और रिश्तेदार की सभी महिलाएं चुमावन रस्म करती हैं.

इस रस्म में दूल्हा को चुमाया जाता है.

चुमावन की विधि एक प्रकार से दूल्हे के शरीर का परिक्षण होता है.

इस दौरान शादी में आई महिलाएं दूल्हा के अंगों का स्पर्श करती हैं.

अक्षत, हल्दी और दूब के साथ दुल्हे के शरीर को जोर से स्पर्श किया जाता है. 

अक्षत, हल्दी और दूब के साथ दुल्हे के शरीर को जोर से स्पर्श किया जाता है. 

हालांकि ये रस्म पूरी तरह से हंसी-मजाक और खुशहाली से भरा हुआ होता है.