Dec 8, 2024, 01:42 PM IST

दूध को नॉनवेज मानने के पीछे का लॉजिक क्या है?

Aditya Prakash

दूध शाकाहार है या मांसाहार, इसको लेकर बुद्धिजीवियों के बीच की बहस काफी लंबी है.

कई लोग मानते हैं कि दूध शाकाहार है.

वहीं, कुछ लोग इसे मांसाहारी उत्पाद मानते हैं.

वीगनिस्म तर्क दूध के शाकाहारी नहीं मानता है.

इस तर्क के मुताबिक दूध भी खून के जैसे ही तरल कोशिकाओं का समूह होता है तो ये शाकाहारी नहीं मांसाहारी हुआ.

उनका तर्क है कि लोगों को सोयाबीन या मूंगफली से दूध प्राप्त करना चाहिए.

उनके मुताबिक वनस्पति से मिलने वाला दूध शाकाहारी होता है.