Jan 8, 2024, 09:57 AM IST

पटरी नहीं सड़क पर चलती है यह रेलगाड़ी, देखें तस्वीरें

Nilesh

ट्रांसपोर्ट के लिए सिटी बस और मेट्रो जैसी सुविधाएं शहरों में हैं काफी कारगर

दुनिया के कई शहरों में ट्रॉम चलती हैं जो धीमी रफ्तार वाली ट्रेन होती हैं

ये ट्रेन सड़क पर बिछी पटरियों पर ही चलती हैं जिनका किराया काफी कम होता है

चीन में 2017 में रेल बस शुरू की गई थी जो किसी ट्रैक पर नहीं चलती है

इन ट्रेन के लिए सड़क पर पेंट करके मार्किंग की गई होती है जिन पर ही चलती है ट्रेन

ट्रेन में लगे सेंसर इसी मार्किंग से ही अपना रास्ता समझ लेती है उसी के हिसाब से चलती है

इन ट्रेन के लिए सड़क के ऊपर ट्रेन और मेट्रो की तरह लगे हैं ओवर हेड वायर

चीन के सबवे सिस्टम की तुलना में सिर्फ 20 प्रतिशत खर्च में बनी रेल बस

इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड सिर्फ 43 किलोमीटर प्रति घंटे ही है