Dec 12, 2024, 09:00 PM IST

2024 में Google पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च की ये 5 चीजें?

Rahish Khan

साल 2024 जल्द खत्म होने वाला है. साल के आखिरी में गूगल ने सर्च होने वाली चीजों की लिस्ट जारी की है.

Google ने बताया कि 2024 में भारत के लोगों ने अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सबसे ज्यादा क्या सर्च किया?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.

दूसरे नंबर पर टी-20 वर्ल्ड कप था. तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चौथे पर लोकसभा चुनाव रिजल्ट था.

गूगल पर टॉप 5 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में अपकमिंग ओलंपिक भी रहा है.

इनके अलावा सबसे ज्यादा गर्मी, रतन टाटा, कांग्रेस पार्टी, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग शामिल रही.

वहीं फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शोज की बात करें तो कुछ ने खूब सुर्खियां बटौरी.  

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी बहुत खोजी गई. इसके बाद मिर्जापुर, बिग बॉस 17 और पंचायत सर्च की गई.