Dec 11, 2024, 12:45 PM IST
पर्वतारोहियों को अपने साथ इन चीजों को जरूर रखना चाहिए
Akanchha Singh
पर्वतारोहियों को अपने साथ कुछ चीजों को जरूर रखना चाहिए.
ये चीजें पर्वतारोहियों को सुरक्षित और तैयार रहने में मदद करती हैं.
इन लोगों को अपने साथ नक्शा और कम्पास जरूर रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा का पता लगाने में मदद करता है.
अपनी पहचान दस्तावेज जरूर ले जाएं. ये पर्वतारोहियों को इमरजेंसी सिचुएशन में काफी काम देती है.
वहीं इन लोगों को पहाड़ चढ़ने का गियर जैसे रस्सी, हार्नेस और कैरेबिनर्स जरूर रखना चाहिए.
फर्स्ट एड किट रखना भी बहुत जरूरी होता है. चोट लगने पर यह बहुत काम देता है.
स्लीपिंग बैग को भी अपने साथ रखना चाहिए. यह आराम करने के लिए बहुत मददगार होता है.
स्लीपिंग बैग को भी अपने साथ रखना चाहिए. यह आराम करने के लिए बहुत मददगार होता है.
अपने साथ गर्म कपड़ा, पानी का बोतल और भोजन को भी रखें.
Next:
चीन की ये दीवार है सात अजूबों में से एक
Click To More..