Dec 10, 2024, 02:26 PM IST

चीन की ये दीवार है सात अजूबों में से एक

Akanchha Singh

चीन का ग्रेट वॉल ऑफ चाइना सात अजूबों में से एक है.

इस दीवार को चीन की बेमिसाल वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक माना जाता है.

बता दें कि इस दीवार का निर्माण हमलों से रक्षा करने के लिए किया गया था.

चीन की इस दीवार का निर्माण लगभग 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था. बता दें कि इसे अलग-अलग राजवशों द्वारा समय-समय बनवाया गया था.

चीन की इस दीवार का निर्माण लगभग 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था. बता दें कि इसे अलग-अलग राजवशों द्वारा समय-समय बनवाया गया था.

इस दीवार की कुल लंबाई 21196 किलोमीटर है.

वहीं इस दीवार की ऊंचाई और चौड़ाई स्थान पर अलग-अलग है, लेकिन औसतन इसकी ऊंचाई 6-7 मीटर और चौड़ाई लगभग 4-5 मीटर तक है.

वहीं इस दीवार की ऊंचाई और चौड़ाई स्थान पर अलग-अलग है, लेकिन औसतन इसकी ऊंचाई 6-7 मीटर और चौड़ाई लगभग 4-5 मीटर तक है.