Jan 25, 2025, 02:49 PM IST

अब स्टार ट्रैक जैसे खूबसूरत तारों के बीच यात्रा संभव, जानें कैसे

Aditya Prakash

वैज्ञानिकों की तरफ से रिलेटिविस्टिक इलेक्ट्रॉन बीम तकनीक का नया प्रस्ताव साझा किया गया है.

इसके तहत आने वाले दिनों में तारों के बीच यात्रा को संभव हो सकती है.

इस नई तकनीक से अंतरिक्षयान को प्रकाश की स्पीड के 10% तक की गति मिल सकती है.

इससे स्टार ट्रैक जैसी दूरस्त विज्ञान फंतासी अंतरिक्ष यात्राएं भी अब संभव हो सकती हैं.

इस नए प्रस्ताव से अंतरिक्ष में दूर तक यात्रा का ख्वाब देखने वाले लोगों की आशाएं बढ़ गई हैं.

प्रकाश की रफ्तार के आसपास की गति से ये बीम त्वरणित इलेक्ट्रॉनों से बनी होती हैं. ये स्पेसशिप को पर्याप्त गतिज ऊर्जा प्रदान कर सकती हैं.

इस नई तकनीक का जिक्र एक्टा एस्ट्रोनॉटिका में छपे एक स्टडी में किया गया है.