Oct 28, 2023, 06:19 PM IST

लिव इन, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कतर में है जुर्म, सजा जान रोंगटे खड़े हो जाएंगे

DNA WEB DESK

कतर इस वक्त भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सजा देने के लिए चर्चा में हैं. 

हालांकि, इस्लामिक देश खुद अपने सख्त धार्मिक कानूनों की वजह से पूरी दुनिया में आलोचना झेलता रहा है. 

कतर में लिव इन, खुले में रोमांस, गे रिलेशन के लिए बेहद सख्त कानून हैं. जानें ऐसा करने वालों को वहां कौन सी सजाएं दी जाती हैं.

कतर के कानूनों के मुताबिक, अगर कोई किसी होटल या फिर किसी फ्लैट में वन नाइट स्टैंड करता पाया गया तो उसे 7 साल की सजा होगी.

कतर के होटलों में सिर्फ पति-पत्नी को ही एक कमरे में रहने की इजाजत है और विदेशी कपल्स को भी होटलों में जगह नहीं दी जाती है.

कतर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी शादी के बाहर किसी भी तरह का रिश्ता पूरी तरह से गैरकानूनी है और महिलाओं को इस जुर्म के लिए सख्त सजा दी जाती है. 

कतर में लिव इन में रहना भी गैर-कानूनी है और देश के नागरिक ही नहीं विदेशियों को भी इसके लिए अनुमति है. पकड़े जाने पर जेल से लेकर मृत्युदंड तक की सजा है.

कतर में समलैंगिक संबंधों की अनुमति नहीं है और इसे धर्म-विरोधी माना जाता है. इसके लिए पत्थर मारने से लेकर कोड़ों से पिटाई जैसी सजाएं हैं. 

कतर में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक अंग प्रदर्शन वर्जित है. इस कानून का पालन विदेशी महिलाओं को भी करना होता है.