Mar 25, 2025, 08:41 PM IST
देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टोल प्लाजा
Kuldeep Panwar
नितिन गडकरी के राजमार्ग मंत्री बनने से 'सड़क क्रांति' होने के बाद फोर लेन हाइवे और एक्सप्रेसवे की बाढ़ आ गई है, जिन पर टोल चुकाना पड़ता है.
सरकार के आंकड़े के हिसाब से देश में 1,063 टोल प्लाजा हैं, जिनमें 14 टोल प्लाजा ऐसे हैं, जो सालाना 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे अमीर टोल प्लाजा कौन सा है यानी किसकी कमाई सबसे ज्यादा है? चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं.
मोदी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात के भारथाना गांव में NH-48 पर बना टोल प्लाजा सबसे अमीर है, जो दिल्ली को मुंबई से जोड़ता है.
पिछले 5 साल के दौरान हुई औसत आय के हिसाब से इस टोल प्लाजा से सरकार को सालाना 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू मिलता है.
पिछले 5 साल में भारत के Busiest Highways पर खूब टोल कलेक्शन हुआ है. इनके 10 टोल प्लाजा ने देश में सबसे ज्यादा यूजर फीस वसूली है.
ये सभी टोल प्लाजा भारत के अहम रोड कॉरिडोर्स पर मौजूद हैं, जिनमें ग्रैंड ट्रंक रोड, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे रोड कॉरिडोर शामिल हैं.
सरकार के आंकड़ों के हिसाब से इन 10 टोल प्लाजा ने साल 2019-20 से 2023-24 के बीच में करीब 13,988 करोड़ रुपये की कमाई की है.
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 20 मार्च को लोकसभा में बताया है कि भारथाना टोल प्लाजा कमाई में सबसे ज्यादा ऊपर रहा है.
NH-48 पर वडोदरा-भरूच स्ट्रैच के बीच मौजूद Bharthana Toll Plaza ने पिछले 5 साल में 2,043.81 करोड़ रुपये की टोल वसूली की है.
अकेले 2023-24 वित्त वर्ष में ही इस टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों से 472.65 करोड़ रुपये का टोल वसूलकर सरकार को दिया गया है.
देश में 1.5 लाख किलोमीटर लंबे NH नेटवर्क के 45,000 किमी हिस्से पर टोल वसूला जा रहा है, जिनमें नए बन रहे एक्सप्रेसवे भी शामिल हैं.
देश का दूसरा सबसे अमीर टोल प्लाजा भी NH-48 पर ही राजस्थान के शाहजहांपुर में मौजूद है, जिसकी सालाना कमाई 378 करोड़ रुपये है.
देश में FASTag से टोल वसूली लागू होने के बाद रेवेन्यू साल 2019-20 के 27,504 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 55,882 करोड़ रुपये हो चुका है.
5 साल में टोल के रूप में लोगों से 1.9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रेवेन्यू वसूला गया है, जो हाईवे डेवलपमेंट व मेंटिनेंस बजट का महज 1/5वां हिस्सा है.
सरकार के मुताबिक, यूपी में 97 टोल प्लाजा से 22,914 करोड़ रुपये, जबकि राजस्थान में 156 टोल प्लाजा से 20,308 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
Next:
मुगल हरम के कुओं का क्या था 'डर्टी' सच
Click To More..