Oct 14, 2023, 09:41 PM IST

अभी भी है वो जगह, जहां कैद में रखी गईं थीं सीता माता

DNA WEB DESK

आप सबको ये पता है कि सीता के विवाह के बाद उन्‍हें 14 वर्ष के लिए वनवास पर जाना पड़ा था. वनवास पर रहने के दौरान राम और सीता को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.

 इस दौरान लंका के राजा रावण ने सीता माता का हरण कर लिया था और कुछ दिनाें के लिए उन्हें अपनी अशोक वाटिका में रखा था.

आपके मन में ये कई बार आया होगा कि क्या अशोक वाटिका अभी तक है. जहां पर सीता माता को कैद में रखा गया था. 

लंका में आज भी यह अशोक वाटिका मौजूद है और यहां ऐसे कई निशान हैं, जो इस बात को प्रमाणित करते हैं.

सीता जिस अशोक के पेड़ के नीचे बैठती थी, वह जगह आज भी सीता एल्‍या के नाम से प्रसिद्ध है.

श्रीलंका सरकार की एक रिसर्च कमेटी की एक रिसर्च में पता चला है कि सीता एल्‍या ही अशोक वाटिका है. 

आपको जानकर हैरत होगी कि श्रीलंका में आज भी वह जगह मौजूद है, जहां पर हनुमान जी के पैरों के निशान पाए जाते हैं.

पुरातत्व विभाग को श्रीलंका में एक ऐसा महल मिला है, जिसे देख कर लगता है कि वह रामायण काल में बनाया गया होगा.

रामायण में इस बात का वर्णन है कि हनुमान द्वारा लंका जलाए जाने के बाद यहां की मिट्टी काली हो गई थी, जो आज भी काली है.