Dec 18, 2024, 02:53 PM IST
भूतों ने रातोंरात बनाई थी ये इमारत
Sumit Tiwari
भारत में कई ऐसी एतिहासिक इमारतें और किले हैं जिनका इतिहास आज तक कोई नहीं जानता.
इमनें कई इमारतें भूतिया भी है जहां पर आने-जाने की इजाजत आम लोगों को नहीं हैं.
आज हम आपको बुंदेलखंड के कालपी में बनी एक एक ऐसी ही इमारत के बारे में बताने जा रहे हैं.
इसका नाम चौरासी गुंबद है. इसके निर्माण के पीछे की कहानी आज भी लोगों को हैरान कर देती है.
इस इमारत में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 84 गुंबद हैं. असल में ये इमारत एक मकबरा है.
इसके अंदर दो कब्रे बनी हुई है पहली कब्र बादशाह लोदी की है तो दूसरी उनके सेवक की है.
कहा जाता है कि इस इमारत को भूतों ने रातोंरात बनाया था और सुबह होते ही भाग गए हैं.
इसलिए इस इमारत पर छत नहीं डल पाई और आज भी ये बिना छत के बनी हुई है.
Next:
किसने बनवाया था दिल्ली की शान इंडिया गेट?
Click To More..