Dec 4, 2024, 10:41 AM IST

'इंडिया' नाम संस्कृत के किस शब्द से आया है?

Aditya Prakash

'इंडिया' शब्द संस्कृत के शब्द सिंधु से ही आया है.

सिंधु से ये नाम 'इंदु' और 'इंडस' हो गया.

ग्रीक लोगों ने इसका नाम 'इंडिका' कर दिया.

फिर ये नाम 'इंडिका' से 'इंडिया' बन गया.

'इंडिया' नाम इतना फेमस हुआ कि सभी पूरी दुनिया भारत को इसी नाम से पुकारने लगी.

यहां तक कि सनातन धर्म के लोगों का नाम 'हिंदू' भी 'सिंधु' शब्द से ही बना है.

इंडिया यानी भारत का दूसरा नाम हिंदुस्तान का मूल भी सिंधु शब्द ही है.