Dec 14, 2024, 02:37 PM IST

सर्दियों में कहां चले जाता है King Cobra?

Aditya Prakash

गर्मियों और बरसात के मौसम में हर जगह King Cobra और दूसरे सांप दिखाई देने लगते हैं.

लेकिन जैसे ही सर्दियां शुरु होती हैं, हर जगह से वो गायब हो जाते हैं.

आज हम जानते हैं कि आखिर कहां जाते हैं ये सारे सांप.

इसपर बात करते हुए सर्प मित्र मुरारी सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सर्दियों में सांप कहीं चले जाते हैं, बल्कि वो दिखाई कम देते हैं.

इनके मुताबिक सर्दियों में सांप लगातार तीन से चार महीने तक शीत निद्रा में रहते हैं.

इस मौसम में सांप अपने छिपने के लिए एक सुरक्षित जगह की तालाश में रहते हैं, जहां उनको कोई खतरा न हो.

इन दिनों सांप अपने किए गए शिकार से इकट्ठा किए गए कैलोरी की मदद से अपनी बॉडी को ऊर्जा देते हैं.