Feb 2, 2025, 11:57 AM IST

 दुनिया का अनोखा देश,जहां नहीं है एक भी ट्रैफिक लाइट

Raja Ram

ट्रैफिक लाइट्स आज की मॉडर्न सड़कों का अहम हिस्सा हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां एक भी ट्रैफिक लाइट नहीं लगाई गई?

इस देश में गाड़ियां सुचारू रूप से चलती हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक लाइट नहीं लगाई गई है. आखिर ऐसा क्यों?

इस देश की खास बात यह है कि यहां बिना ट्रैफिक लाइट्स के भी सड़कें व्यवस्थित रहती हैं और जाम की समस्या नहीं होती.

यहां की सड़कें पहाड़ी और घुमावदार हैं, लेकिन फिर भी यहां यातायात सुचारू रूप से चलता है. आखिर कैसे?

इस देश में हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े रहते हैं, जो इशारों से पूरे ट्रैफिक को नियंत्रित करते हैं.

यह अनोखा देश दक्षिण एशिया में स्थित है और भारत का पड़ोसी भी है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है.

जी हां! यह देश भूटान है, जहां एक भी ट्रैफिक लाइट नहीं है और फिर भी यातायात पूरी तरह नियंत्रित रहता है.

 भूटान में लोग धीरे और संयम से गाड़ी चलाते हैं. यहां की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस ही यातायात को संभालती है, जिससे ट्रैफिक लाइट्स की जरूरत ही नहीं पड़ती.