Feb 13, 2025, 12:22 PM IST

दुनिया का सबसे कीमती नमक, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

Raja Ram

दुनिया का सबसे महंगा नमक कोरियन बैंबू सॉल्ट है, जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे!

  250 ग्राम नमक की कीमत करीब 100 डॉलर (₹8,300) होती है, यानी पावभर नमक सोने जैसी कीमत पर मिलता है.

  समुद्री नमक को बांस के खोखले टुकड़ों में भरकर 9 बार तेज तापमान पर रोस्ट किया जाता है.

बार-बार भट्टी में सेंकने से नमक में मौजूद पोषक तत्व और मिनरल्स बढ़ जाते हैं, जो इसे खास बनाते हैं.

इस नमक में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो पाचन, डिटॉक्स और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं.

कोरिया में इसे औषधीय नमक माना जाता है और आयुर्वेदिक उपचारों में भी इस्तेमाल किया जाता है.

इतनी महंगी कीमत के बावजूद यह दुनियाभर में मशहूर है. आप इसे खरीदना चाहेंगे?