Dec 20, 2024, 01:46 PM IST
घूमने के लिए विजयवाड़ा के पास ये 5 समुद्री तट हैं बेस्ट
Akanchha Singh
विजयवाड़ा का अपनी इतिहास के लिए काफी फेमस है.
यह आंध्र प्रदेश के पूर्व-मध्य कृष्ण नदी के पास में है. जिसका अर्थ है विजय का स्थान है.
बता दें कि विजयवाड़ा दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाले देशों में से एक है
लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि यहां पर 5 समुद्री तट भी मौजूद हैं. सबसे तेजी से विकसित होने वाले देशों में से एक है
रामकृष्णा समुद्री तट स्विमिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, पुराने नावों की सवारी के लिए जाना जाता है.
यारदा समुद्र तट साफ रेट और शांत पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. ये जगह तीन पहाड़ियों और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है.
यारदा समुद्र तट साफ रेट और शांत पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. ये जगह तीन पहाड़ियों और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है.
वोडरेवु बीच काफी फेमस है. इस जगह पर चारों तरफ नारियल के पेड़ लगे हुए हैं.
ऋषिकोंडा समुद्र तट अपने सुनहरे रेत के लिए जाना जाता है. यहां की लहरों का नजारा बहुत ही शानदार है.
Next:
कौन सा फल है जिसे क्रूज पर ले जाने से है मनाही
Click To More..