Dec 20, 2024, 12:30 PM IST
कौन सा फल है जिसे क्रूज पर ले जाने से है मनाही
Akanchha Singh
भारत कई तरह के फल पाए जाते हैं.
इन्हें लेकर कई अलग-अलग नियम भी होते हैं.
इसमें कई फल ऐसे हैं जिन्हें हवाई जहाज या ट्रेन में ले जाने से मनाही है.
लेकिन क्या आपको पता है कि वो कौन सा फल है जिसे क्रूज पर ले जाने से मनाही है.
इस सवाल का जवाब बहुत ही चौंकाने वाला है.
ऐसा पता चला है कि क्रूज पर ताजे फल और सब्जी ले जाने पर बैन है.
बता दें कि क्रूज पर आप एनर्जी बार, कैंडी जैसे सीलेपैक फूड ले जा सकते हैं.
वहीं क्रूज लाइन की नीति बोतलें, सोडा वाइन, बेबी फूड ये सब ले जाने की अनुमति है.
कई यूजर्स का यह कहना है कि क्रूज पर नारियल ले जाने पर प्रतिबंध है.
ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल एक ज्वलनशील फल है, इसलिए ये क्रूज पर बैन है.
Next:
ये अनोखी बस पानी में जाते ही बन जाती है बोट
Click To More..