Jan 2, 2025, 03:01 PM IST
दुनिया में एयरपोर्ट हर देश के लिए जरूरी माना जाता है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है
क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं ऐसे देशों का नाम?
इन देशों में एयरपोर्ट क्यों नहीं है? और वहां जाने के लिए पर्यटक किन साधनों का उपयोग करते हैं? इस अनोखी सच्चाई को जानना वाकई दिलचस्प है.
इन देशों का छोटा आकार या कठिन भौगोलिक स्थिति एयरपोर्ट बनाने में सबसे बड़ी बाधा है. लेकिन इनकी सुंदरता पर्यटकों को यहां खींच ही लाती है.
वेटिकन सिटी – दुनिया का सबसे छोटा देश यह इतना छोटा है कि यहां एयरपोर्ट बनाने की जगह ही नहीं है. वेटिकन पहुंचने के लिए लोग रोम (इटली) के एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं.
सैन मैरिनो. इटली से घिरे इस देश में भी एयरपोर्ट नहीं है. यहां आने वाले ज्यादातर लोग इटली के पास के एयरपोर्ट से सफर शुरू करते हैं.
लिकटेंस्टाइन. इस देश का छोटा क्षेत्रफल एयरपोर्ट निर्माण में बाधा बनता है. यहां के लोग स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट का उपयोग करते हैं.
अंडोरा. यह देश हवाई यात्रा के लिए अयोग्य है. हालांकि, यहां कुछ प्राइवेट हेलीपैड हैं, जिनसे यात्रा आसान हो जाती है.
मोनाको. फ्रांस और इटली के बीच बसे इस देश में एयरपोर्ट नहीं है. पर्यटक फ्रांस के नजदीकी एयरपोर्ट का सहारा लेते हैं.