Jan 8, 2025, 06:39 PM IST

दिल्ली के ये 6 मार्केट्स हैं विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट 

Raja Ram

दिल्ली के बाजारों में सर्दियों में घूमने और खरीदारी का अपना ही मज़ा है। क्या आप जानते हैं, यहां के कौन से मार्केट्स विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं?

दिल्ली के ये मार्केट्स सिर्फ खरीदारी के लिए नहीं, बल्कि लज़ीज़ खाने और छोटे पिकनिक के लिए भी परफेक्ट हैं. 

यहां की मार्केट्स में आपको बजट फ्रेंडली कीमतों पर फैशनेबल कपड़े और ढेर सारी वैरायटी मिलती है.

सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली का यह मार्केट ट्रेंडी और बजट फ्रेंडली कपड़ों के लिए फेमस है. यहां आपको लेटेस्ट फैशन के कपड़े बेहद सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं.

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट भारतीय परिधानों और घरेलू सामानों के लिए प्रसिद्ध यह मार्केट, सर्दियों के लिए एकदम सही है. यहां आपको शानदार विंटर वियर की वैरायटी मिलेगी.

चांदनी चौक दिल्ली का ऐतिहासिक बाजार जहां आपको पारंपरिक कपड़े, ज्वेलरी और तरह-तरह की चीजें खरीदने का मौका मिलेगा.

कनॉट प्लेस ब्रांडेड आउटलेट्स, बुटीक्स और कैफेज़ से सजी इस जगह पर शॉपिंग के साथ-साथ लजीज खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

दिल्ली हाट भारतीय हस्तशिल्प और हैंडलूम का खजाना. यहां विभिन्न राज्यों के शिल्प और खाने का आनंद लें.

करोल बाग इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंडी कपड़े और ज्वेलरी के लिए यह मार्केट बेस्ट है. यहां आपको शॉपिंग के ढेरों ऑप्शंस मिलेंगे.

दिल्ली के ये मार्केट्स सिर्फ खरीदारी के लिए नहीं, बल्कि खाने और घूमने के लिए भी शानदार हैं. तो देर किस बात की? अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन बाजारों की सैर करें और सर्दियों का भरपूर आनंद लें.