Feb 18, 2025, 12:28 PM IST

शराबी से भी बड़े नशेड़ी होते हैं ये 5 जानवर

Anamika Mishra

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि ये जानवर भी नशा करते हैं. 

अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको 5 नशेड़ी जनावरों के बारे में बताते हैं. 

तस्मानिया में वॉलबी को स्थानीय अफीम के खेतों में भोजन करने के बाद, जाहिर तौर पर नशे में, इधर-उधर गिरते और उछलते देखा गया है.

कैरिबियाई आईलौंड के सेंट किट्स के वर्वेट बंदर पहले रम उद्योग द्वारा उगाए गए गन्ने खाते थे, लेकिन अब वे समुद्र तटों पर पर्यटकों से कॉकटेल चुराने के लिए जाने जाते हैं. 

लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि अफ्रीकी हाथी मारुला पेड़ के किण्वित फल से नशे में आ जाते हैं.

पूर्वी यूरोप में हिरन जानबूझकर मतिभ्रम पैदा करने वाले और अत्यधिक विषैले अमानिता मस्केरिया मशरूम को खाते हैं और इसके लिए लड़ते भी हैं.

कनाडा के रॉकीज में जंगली बिगहॉर्न भेड़ें एक दुर्लभ मादक पदार्थ लाइकेन को चट्टान पर जाकर अपने दांतों से खुरच कर निकालने और खाने के बाद, वे बीमार या थोड़े पागल दिखाई देते हैं.