Feb 18, 2025, 12:41 PM IST

क्या दूध पीता है किंग कोबरा?

Anamika Mishra

किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है. 

इसका जहर एक हाथी की जान ले सकता है. 

आपने अक्सर सपेरों को दोखा होगा की वो सांपों को दूध पिलाते हैं. 

लेकिन किंग कोबरा कोई आम सांप नहीं है, सपेरे इसे साथ लेकर नहीं घूमते.

रिपोर्ट्स की मानें तो किंग कोबरा या कोई भी सांप दूध पीना पसंद नहीं करता है. 

दूध सांप के पाचन तंत्र के लिए अच्छा नहीं होता है. 

इससे उन्हें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं.