Jan 12, 2025, 07:14 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे जहरीले पक्षी

Anamika Mishra

जहरीले सांपों और कई जानवरों के बारे में सुना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पक्षी भी जहरीले होते हैं. 

दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी हूडेड पिटोहुई है. इसी छूने भी मौत को बुलावा देना जैसा है.

न्यू गिनी में पाए जाने वाले पक्षी की स्किन और पंखों में होमोबैट्राकोटॉक्सिन  नाम का जहर होता है. 

यूरोपियन क्वेल एक प्रवासी पक्षी है और ये माइग्रेशन के दौरान जहरीले बीज खाती हैं.

लिटिल श्रीकेथ्रश पक्षी कीड़े मकोड़े खाता है और उनका जहर सोख लेता है. ये पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. 

ब्लू कैप्ड इफ्रिटा भी एक जहरीला पक्षी होती है. इसके शरीर में बैट्राकोटॉक्सिन पाया जाता है. 

नॉर्दर्न वेरिएबल पिटोहुई भी जहरीले पक्षियों की लिस्ट में शामिल है. इनके पंखों और त्वचा में बीटीएक्स जहर होता है. 

इन सभी के अलावा रेड वार्बलर, बत्तख जैसा दिखने वाला स्पर-विंग्ड गूज, रफ्ड ग्राउज, ब्रश बॉन्जविंग पिजन आदि.