Dec 25, 2024, 10:44 PM IST
दुनिया के 7 सबसे रोमांटिक जानवर
Anamika Mishra
इंसानों की तरह ही जानवरों के अंदर भी दुख-सुख की भावना होती है.
ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे रोमांटिक जानवरों के बारे में बताते हैं.
हंस जोड़े बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं ये अक्सर एक साथ तैरते हुए देखे जाते हैं.
कई पेंगुइन प्रजातियां, उपहार देने जैसा काम करती हैं जो नर मादाओं को कंकड़ पेश करती हैं.
नर सीहॉर्स एक थैली में निषेचित अंडे ले जाते हैं और वे एक सुंदर प्रेमालाप नृत्य करने के लिए जाने जाते हैं.
मैकॉ एक तरह के रंगीन पक्षी होते हैं जो अपनी मजबूत एकांगी रिश्तों के लिए जाने जाते हैं. अक्सर एक दूसरे का साथ बातचीत करते हुए भी देखे जाते हैं.
गिबन्स एकांगी जोड़े बनाते हैं और अपने सुंदर गायन युगल के लिए जाने जाते हैं, जो उनके बंधन को मजबूत करने और एक दूसरे के साथ संवाद करने में मदद करते हैं.
नदी में रहने वाले ऊदबिलाव अपने चंचल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और अक्सर सोते समय हाथ पकड़ते हैं ताकि वो अलग न हो सकें.
भेड़िये अपने मजबूत पारिवारिक संबंधों के लिए जाने जाते हैं.
Next:
रोज की ये आदतें पहुंचा सकती हैं दिमाग को नुकसान
Click To More..