Jun 30, 2025, 11:12 PM IST

दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां, हर वक्त रहता है जान का खतरा

Raja Ram

कुछ लोग सिर्फ पैसे के लिए नहीं, बल्कि अपने साहस से दुनिया को चौंकाने वाले काम करते हैं.

इन नौकरियों में न सिर्फ स्किल्स, बल्कि बहादुरी भी जरूरी होती है. हर दिन जान हथेली पर रहती है. 

खदान में काम करने वाले माइनर्स. धरती के भीतर अंधेरे और गैसों से भरे वातावरण में ये लोग कीमती खनिज निकालते हैं, जहां कभी भी हादसा हो सकता है. 

अंडरवॉटर वेल्डर. समंदर की गहराइयों में वेल्डिंग करना खतरों से भरा है. करंट, ब्लास्ट और ऑक्सीजन की कमी यहां आम बात है. 

स्नेक वेनम कलेक्टर. जहरीले सांपों से जहर निकालना आसान नहीं होता, लेकिन दवाइयों और रिसर्च के लिए ये बेहद जरूरी है. 

फायर फाइटर और पावर लाइन कर्मचारी. आग और बिजली से जूझते ये लोग हर पल जान जोखिम में डालते हैं, ताकि दूसरों की जान बचा सकें. 

रियल लाइफ हीरो. फिल्मों में थ्रिल दिखाने वाले स्टंटमैन असली खतरा उठाते हैं, चोट लगना तो इनके काम का हिस्सा बन चुका होता है.