Mar 31, 2025, 01:05 PM IST
दुनिया के इन 5 देशों में भगवान से उठ रहा भरोसा, लोग छोड़ रहे अपना धर्म!
Raja Ram
दुनिया भर में युवाओं की आस्था तेजी से कम हो रही है. कई देशों में हर पांचवां युवा अपना धर्म छोड़ चुका है.
युवा पीढ़ी तेजी से नास्तिक बन रही है. खासकर ईसाई और बौद्ध धर्म को छोड़ने का ट्रेंड ज्यादा दिख रहा है.
वैज्ञानिक सोच, चर्च और धार्मिक संस्थानों से मोहभंग, और सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव इस बदलाव के बड़े कारण हैं.
प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, दक्षिण कोरिया (50%), स्पेन (40%), कनाडा (38%), स्वीडन (37%) और यूके (36%) में सबसे ज्यादा लोग धर्म छोड़ रहे हैं.
भारत में भी धार्मिक विश्वास धीरे-धीरे बदल रहा है. युवा वर्ग अब रीति-रिवाजों पर सवाल उठा रहा है, लेकिन धर्म का सामाजिक प्रभाव अब भी गहरा है.
विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में और अधिक युवा धर्म से दूर हो सकते हैं. यूरोप और अमेरिका में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
हालांकि धार्मिक पहचान कमजोर हो रही है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. कई लोग खुद को ‘स्पिरिचुअल बट नॉट रिलीजियस’ कह रहे हैं.
यह ट्रेंड और तेज हो सकता है, या नई धार्मिक सोच उभर सकती है. क्या आने वाले समय में आस्था की परिभाषा बदल जाएगी?
Next:
पृथ्वी के 9 ऐसे रहस्य, जो आज भी वैज्ञानिकों के लिए पहेली बने हुए हैं
Click To More..