Jan 19, 2025, 09:18 PM IST

शराब के स्वाद को और भी बेहतरीन बना देंगे ये टिप्स

Raja Ram

शराब का स्वाद कई बार कड़वा और तीव्र लगता है

लेकिन कुछ खास तरिकों से आप इसे और भी बेहतरीन बना सकते हैं.

जानिए कैसे आप शराब को ताजगी और स्वाद का नया आयाम दे सकते हैं.

यदि आप शराब का स्वाद हल्का और ताजगी से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो उसमें सोडा या टॉनिक वॉटर मिला सकते हैं. इससे शराब की तीव्रता कम होगी.

पुदीना, स्ट्रॉबेरी, या नींबू के टुकड़े डालकर अपने शराब के ड्रिंक में ताजगी और प्राकृतिक स्वाद का समावेश करें.

गर्मियों में ताजे फल और हर्ब्स, जैसे पुदीना और नींबू, शराब में मिलाकर उसे ताजगी और हल्कापन प्रदान कर सकते हैं. सर्दियों में मसालेदार फ्लेवर का मजा लें.

आप शराब को स्मूदी जैसा बना सकते हैं, जिसमें दूध या योगर्ट के साथ इसे मिक्स कर एक क्रीमी और स्वादिष्ट ड्रिंक तैयार कर सकते हैं.

आप शराब को स्मूदी जैसा बना सकते हैं, जिसमें दूध या योगर्ट के साथ इसे मिक्स कर एक क्रीमी और स्वादिष्ट ड्रिंक तैयार कर सकते हैं.

अगर शराब का स्वाद बहुत कड़वा है, तो उसमें थोड़ी सी शुगर सीरप मिलाकर उसे मीठा और संतुलित किया जा सकता है.