Dec 27, 2024, 01:20 PM IST
ये जगह है शॉर्ट वीकेंड के लिए बेस्ट
Akanchha Singh
दो से तीन दिन कि छुट्टियों में लोग सोचते हैं कहां घूमने जाएं.
उत्तराखंड का नैनीताल सबसे बेस्ट जगह है शॉर्ट वीकेंड के लिए
नैनीताल को सरोवर नगरी के नाम से भी जाना जाता है.
यहां का मॉल रोड शॉपिंग और भोजन के लिए बेस्ट है. ये झील के किनारे बसा है.
नैनी देवी मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक शांति के लिए काफी फेमस है.
नैनीताल का टिफिन टॉप भी काफी अच्छी जगह है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.
यहां का राजभवन ब्रिटिश कालीन वास्तुकला का नमूना है.
नैनीताल का नैनी झील भी बेहद सुंदर है. यहां पर आपको काफी शांति का अनुभव होगा.
जो लोग नैनीताल जो रहा है वो स्नो व्यू पॉइंट रोपवे की सवारी जरूर करें.
Next:
दिल्ली की ये गली कहलाती है गोवा
Click To More..