Dec 25, 2024, 02:17 PM IST
दिल्ली की ये गली कहलाती है गोवा
Akanchha Singh
गोवा जाने का सपना हर किसी का होता है.
वहीं जो लोग दिल्ली में रहकर वीकेंड की प्लानिंग कर रहे उनको यहां जरूर जाना चाहिए.
दिल्ली के साकेत में एक जगह है जहां आप घूम सकते हैं.
अब आपको दिल्ली के साकेत की इस गली में आप अपने दोस्तों के साथ घूम सकते हैं.
साकेत की चंपा गली को मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है.
यहां की नाइट लाइफ काफी रंगीन है. साथ ही यहां खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था है.
यहां के कैफे भी लोगों को काफी पसंद आते हैं.
इतना ही नहीं यहां आपको ओपन कैफे भी मिलेंगे, जहां आप आराम से दोस्तों के साथ इंज्वाय कर सकते हैं.
Next:
दिल्ली की इन 5 जगहों पर ले सकते हैं स्ट्रीट फूड का मजा
Click To More..