Feb 7, 2025, 12:29 PM IST
खाते-खाते रो पड़ता है ये अनोखा जानवर
Raja Ram
एक ऐसा जानवर है जो खाते समय रोता है! क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कौन है?
यह जानवर न ही भावुक होता है और न ही दुखी, फिर भी इसके आंसू बहते हैं.
वैज्ञानिकों ने इस रहस्य को समझने की कोशिश की और एक दिलचस्प कारण खोजा.
लोगों को लगता है कि यह जानवर दिखावे के लिए रोता है, लेकिन असलियत कुछ और है.
इस अनोखी आदत के कारण इसका नाम कई मुहावरों और कहावतों से जुड़ गया है.
यह जानवर मगरमच्छ और घड़ियाल हैं, जो खाते वक्त रोते हैं. इसका कारण उनके टीयर ग्लैंड (Tear Glands) में आने वाला खिंचाव है.
मगरमच्छ के आंसू केवल एक जैविक प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जो इसे बाकी जीवों से अलग बनाते हैं.
Next:
इंसानों ने सबसे पहले इस जानवर को बनाया था पालतू
Click To More..