Jan 23, 2025, 06:39 PM IST

इंसानों ने सबसे पहले इस जानवर को बनाया था पालतू

Raja Ram

पृथ्वी पर इंसानों और जानवरों का साथ सदियों पुराना है. जानवर न केवल साथी बनते हैं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा भी.

आज के समय में कुत्ते, बिल्लियां और कई अन्य जानवर इंसानों के सबसे करीबी साथी बन चुके हैं. लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत कब हुई?

पुरातत्वविदों को कई प्राचीन सभ्यताओं की खुदाई में जानवरों के इंसानों के साथ रहने के प्रमाण मिले हैं.

इंसानों ने किस जानवर को सबसे पहले पालतू बनाया, इस सवाल का जवाब कई वैज्ञानिक शोध और ऐतिहासिक प्रमाणों में छिपा है.

बीबीसी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट्स के अनुसार, इंसानों ने सबसे पहले कुत्तों को पालतू बनाया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुत्तों को पालतू बनाने के प्रमाण यूरोप और एशिया से 14,000-16,000 साल पहले के हैं.

जर्मनी में पाए गए एक प्राचीन मकबरे में इंसान और पिल्ले को साथ दफनाया गया था, जो इस गहरे रिश्ते को साबित करता है.